#Panipat #Dowry #Relationship<br />Panipat की बेटी को Kaithal निवासी ससुरालियों ने Dowry के लिए Marriage के 14 Years बाद घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता का Husbend अपनी Sister के घर किसी Another Woman के साथ भी रहने लगा है। ननद की 50 हजार रुपए की मांग है। चारों तरफ से रास्ते बंद होने पर महिला ने कानून का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पानीपत की इसराना थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।